अरवल : रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक जिलाध्यक्ष उमैरा खान की अध्यक्षता में मुख्यालय शहर में की गयी, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सरफराज खान, मगध प्रभारी मो कमरान ने भी भाग लिया.बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि रालोसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का सम्मेलन 14 जून को कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित किया गया है. इसकी सफलता के लिए पूरे बिहार में अल्पसंख्यक नेताओं द्वारा दौरा किया जा रहा है.
इसी के तहत आज अरवल जिला मुख्यालय में भी अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गयी, ताकि आयोजित होनेवाले सम्मेलन में सभी जिले से अल्पसंख्यक समाज के लोग अधिक से अधिक संख्या में जुट कर अपनी ताकत का एहसास करा सकें. अरवल जिले से अधिक से अधिक लोगों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. सम्मेलन को लेकर पूरे बिहार में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है.
रालोसपा को मजबूत करने के लिए लोगों को तन-मन-धन से साथ देने के लिए अल्पसंख्यक समाज का आह्वान भी किया गया है. 14 जून को आयोजित सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार संयुक्त रूप से करेंगे. बैठक में हैदर इमाम, पप्पू वर्मा, बढ़वे जी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे.