21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीजा और प्रेमी संग मिलकर अन्य प्रेमी की हत्या, मोबाइल लोकेशन से खुला राज

अरवल: बिहार के अरवल में तेलपा थाना की पुलिस ने अपने प्रेमी और जीजा के साथ मिलकर एक अन्य प्रेमी की हत्याकरनेएवं वारदातको सड़कहादसे का रूप दियेजानेके एक सनसनीखेज मामलेका खुलासाकिया है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने में शामिल जीजा करपी थाना के संतोषी बिगहा निवासी फुलेंद्र यादव (पिता राजाराम यादव) को गिरफ्तार […]

अरवल: बिहार के अरवल में तेलपा थाना की पुलिस ने अपने प्रेमी और जीजा के साथ मिलकर एक अन्य प्रेमी की हत्याकरनेएवं वारदातको सड़कहादसे का रूप दियेजानेके एक सनसनीखेज मामलेका खुलासाकिया है. पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने में शामिल जीजा करपी थाना के संतोषी बिगहा निवासी फुलेंद्र यादव (पिता राजाराम यादव) को गिरफ्तार किया गया है.

इसकी जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक शशिभूषण सिंह ने बताया कि 3 जून 2019 को शहर तेलपा ओ पी को रात में सूचना मिला कि आजाद नगर के पास सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल के साथ युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस जब मौके पर पहुंचीतबतक युवक की मौत हो चुकी थी. इसके बाद युवकके शव कोपुलिस तेलपा शहर ले पहुंची. जहां उसका पहचान संजय कुमार उर्फ गुड्डू पिता दिनेश्वर राम साकिम, थाना गोह जिला औरंगाबाद के रूप में की गयी.

इस घटना की प्राथमिकी सड़क दुर्घटना मान कर करपी थाना कांड संख्या 103/19 के तहत दर्ज किया गया. लेकिन, शव को जिस हाल में बरामद किया गया था उससे पुलिस को सड़क दुर्घटना की घटनापरसंदेहहो रहा था. क्योंकि, युवक के सर के अलावा कहीं चोट नहीं था. जबकि, जिस मोटरसाइकिल के साथ शव बरामद किया गया था उसमें खरोंच भी नहींआया था.आमतौर पर पुलिस यह मान कर चलती हैं कि सड़क दुर्घटना में जितना चोट सवार को लगता, उतना हीनुकसान मोटरसाइकिल को भीपहुंचताहै.

इसलिए इस मामले को संदिग्ध मानकर वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू किया गया. सबसे पहले जिस जगह पर शव बरामद किया गया था वहां से घटना के दिन का मोबाइल टावर का लोकेशन लिया गया. जिसमें कई लोगों से पूछताछ किया गया, लेकिन एक ही समय में उस जगह परचार लोगों का मोबाइल टावर का लोकेशन मिला. जिस पर संदेह हुआ. इसमें से एक मोबाइल मृतक का था. जबकि, तीन अन्य मोबाइल दूसरे का था.

पुलिस ने जब इन तीनों से पूछताछकरनाशुरू किया तो इन लोगों ने जोबताया उसमें भी विरोधाभास था. इसके बाद पुलिस इन लोगों की गतिविधि पर नजर रख रही थी. जब पूरी तरह से यह स्पष्ट हो गया कि इन्हीं लोगों ने हत्या कर सड़क दुर्घटना का रूप देकर शव को फेंका है, तब फुलेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया. जिसमें सारे राज उगल दिया.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि संजय कुमार उर्फ गुड्डू गोह के रहने वाली एक लड़की से प्यार करता था. उसी लड़की से गोह के दुर्गा यादव (पिता मोहन यादव) भी प्यार करता था. दुर्गा यादव और संजय आपस में दोस्त थे. दुर्गा ने ही लड़की से संजय का परिचय कराया था. पूछताछ में फुलेंद्र ने बताया कि दुर्गा संजय से पांच हजार लिया था. इसके बदले दुर्गा ने अपनी प्रेमिका से संजय को जबरदस्ती शारीरिक संबंध भी बनवाया था. जिसकी शिकायत लड़की ने अपने जीजा फुलेंद्र से किया. जब फुलेंद्र ने दुर्गा से इस बावत पूछा तो उसने माफी मांगते हुए लड़की से शादी करने के लिए राजी हो गया. लेकिन, दुर्गा ने अपनी प्रेमिका से शर्त रखी की शादी उसी हाल में करेंगे जब उसका तुम हत्या करा दो.

दुर्गा ने ही इसका प्लान बताया, जिसके अनुसार लड़की संजय को फोन कर करपी अपने रिश्तेदार के घर पहुंचने की बात कही उसके बाद दोनों मोटरसाइकिल से चल दिए मोटरसाइकिल जब करपी के पुरान रामगढ़ मोड़ पहुंची तो लड़की ने संजय को बगल के बगीचा में चलने को कहीं. जहां पहले से दुर्गा उसका एक अन्य दोस्त जितेंद्र यादव पहले से बैठा था. जिसने वहां पहुंचते ही दोनों ने संजय पर डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान फुलेंद्र भी पहुंच गया. जब संजय बेहोश हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर शव को आजाद नगर के पास सड़क पर फेंक दिया. इस घटना में दुर्गा, फुलेंद्र, जितेंद्र और प्रेमिका फुलपति कुमारी की संलिप्ता है. एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य को भीजल्दही गिरफ्तार करलिया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel