15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: शादी में डांस कर रही लड़कियों को छेड़ने का विरोध किया तो चाकू से गोदकर मार डाला, 5 गिरफ्तार

बिहार के कटिहार में शादी समारोह में डांस कर रही युवतियों पर कुछ असामजिक तत्वों ने फब्तियां कसनी शुरू कर दी. जिसका विरोध डांस कर रहे कुछ लड़कों ने किया तो मनचलों ने चाकू से हमले शुरू कर दिए. जिसमें एक युवक की मौत हो गयी.

Bihar Crime News: कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डिग्घी कटिहार में शादी समारोह को लेकर डांस करते जा रहे युवतियों पर फब्तियां कसने का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने दो युवकों पर चाकू से प्रहार कर दिया. जिसमें एक युवक की मौत इलाज के क्रम में कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया. जिले के कई थाना के पुलिस पदाधिकारी की तैनाती एसपी के निर्देश पर उक्त गांव में कर दी गयी. मुफस्सिल पुलिस, नगर थाना पुलिस, डंडखोरा, हसनगंज सहित अन्य थाना के पुलिस पदाधिकारी उक्त गांव में कैंप करते रहे. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मॉनिटरिंग में जुटे हुए है.

डांस कर रहीं युवतियों पर फब्तियां कसी

प्राप्त जानकारी के अनुसार डिग्घी कटिहार में पूरण मंडल की पूत्री की शादी थी. डिग्घी कटिहार से तीन नंबर गेट काली मंदिर में जा रहे थे. उसी दौरान बैंड बाजे की धुन पर युवक-युवतियां डांस करते हुए जा रहे थे. परिजनों एवं स्थानीय लोगों का आरोप है कि इसी दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने डांस कर रहे युवतियों पर फब्तियां कसी.

Also Read: बिहार: कटिहार में जदयू नेता के बाद मुखिया के बेटे की हत्या, दुकान में सोए सलीम को चाकू से गोदकर मारा
फब्तियां कसने का विरोध करने पर चाकूबाजी

फब्तियां कसने का विरोध डांस कर रहे हरिओम व सुमित ने की. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. उसी दौरान आरोपित पक्ष ने उन दोनों पर चाकू से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया. जिसमें सुमित व हरिओम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान आरोपित की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में आक्रोश फुट पड़ा. सभी लोग मेडिकल कॉलेज व पीड़ित के घर जुटने लगे. लोगों में आरोपित पक्ष के विरूद्ध आक्रोश था.

पांच आरोपित गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुनील कुमार, नगर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे. एसपी ने मृतक के परिजन एवं घायल से पुछताछ की तथा उनके फर्द बयान के आधार पर आरोपितों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एसपी के निर्देश पर पुलिस पदाधिकारी ने डिग्घी में सघन छापेमारी कर घटना में शामिल मुख्य आरोपित सहित पांच युवक को गिरफ्तार कर लिया है. घटना बाबत स्थानीय थाना में छह युवक के विरूद्ध कांड दर्ज कराया गया है. जिसमें पुलिस ने पांच आरोपित अफजल, फिरोज, मासूम, अमन, कलीम को गिरफ्तार किया गया है. एक अपराधी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है.

पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

घटना को लेकर कटिहार मेडिकल कॉलेज से लेकर डिग्घी तक गहमागहमी का माहौल बना रहा. आक्रोशित लोग हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे. इधर पुलिस लगातार उन लोगों से शांति बनाने की अपील करते हुए छापेमारी तेज कर दी थी. जिस कारण घटना में शामिल पांच हत्यारोपी को पुलिस ने बीती रात ही छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. इधर घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. जिसे देखते हुए कई थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस वहां मुस्तैदी से तैनात है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel