15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri News : सामाजिक समरसता दिवस पर महाराजा कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) आरा नगर इकाई ने सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर महाराजा कॉलेज में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

आरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) आरा नगर इकाई ने सामाजिक समरसता दिवस के अवसर पर महाराजा कॉलेज में शुक्रवार को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह दिन डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है. कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक अनूप सिंह ने किया और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कुल 30 यूनिट रक्तदान किया गया, जो शहर में रक्त की उपलब्धता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा. कार्यक्रम में प्रांत मंत्री छोटू सिंह, रेड क्रॉस की सचिव विभा कुमारी, एवं विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी उपस्थित रहे और उन्होंने युवाओं द्वारा किए गए रक्तदान की सराहना की. प्रांत मंत्री छोटू सिंह ने कहा कि यह रक्तदान शिविर केवल सेवा कार्य नहीं, बल्कि डॉ भीमराव आंबेडकर के जीवन-संदेश को आत्मसात करने का श्रेष्ठ प्रयास है. बाबा साहेब ने हमेशा समानता, मानवता और सामाजिक न्याय की प्रेरणा दी, जो हमें दूसरों की मदद करने और मानव जीवन के संरक्षण की दिशा में कार्य करने की सीख देती है. उन्होंने कहा कि 30 यूनिट रक्तदान यह दिखाता है कि विद्यार्थी केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि समाज के लिए भी समर्पित हैं. इस शिविर के माध्यम से अनेक जरूरतमंद लोगों की जान बच सकती है और यह सामाजिक समरसता के संदेश को व्यवहार में उतारने का मजबूत उदाहरण है. रेड क्रॉस की सचिव विभा कुमारी ने कहा कि युवाओं का यह प्रयास सराहनीय है और ऐसे शिविर समाज में जिम्मेदारी और मानवता की भावना को मजबूत करते हैं. विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी ने कहा कि युवा शक्ति जब समाजहित में आगे आती है तो सकारात्मक बदलाव निश्चित होता है, और यह रक्तदान बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि है. रक्तदान करने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य सिंह, अवंतिका अमृतांशु कुमार, अप्पू कुमार, अतुलित पांडेय, आशुतोष कुमार, निहित सिंह, विनीत कुमार सिंह, मोहम्मद हैदर, साक्षी कुमारी, धीरज, पवन और सुब्रत कुमार सिंह शामिल थे. इसके अलावा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निखिल राज, कॉलेज अध्यक्ष चंदन सिंह, रोहित नरेश, विक्रांत ओझा, सचिन राय, कल्पना भारती, साक्षी, सतीश, किशन, मनीष, रोहित समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. एबीवीपी ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जनसेवी कार्यक्रम आयोजित कर समाज में सेवा, सहयोग और समरसता की भावना को और मजबूत किया जाएगा. यह रक्तदान शिविर युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता के मूल्यों को प्रोत्साहित करने का प्रेरक उदाहरण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel