सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर खैरा बाजार के समीप ट्रक एवं टेंपो की टक्कर में टेंपो चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जहां जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. हालांकि विरोध में ग्रामीणों ने आंशिक रूप से सड़क जाम भी की.जानकारी के अनुसार रविवार की रात खैरा गांव निवासी बबन साव के 35 वर्षीय पुत्र कमलेश साव नारायणपुर की ओर से टेंपो चला कर खैरा घर वापस आ रहे थे. इसी बीच आरा-अरवल मुख्य सड़क पर खैरा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को धक्का मार कर चालक को जख्मी कर फरार हो गया. पेरहाप पंचायत मुखिया महेंद्र प्रसाद ने अपने वाहन से जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी सहार लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अरवल रेफर किया गया. वहीं, घटना से गुस्साये ग्रामीण सड़क पर निकल कर खैरा बाजार पर हल्ला गुल्ला करते हुए कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिये. हालांकि सड़क जाम ठंड के कारण थोड़ी देर के बाद खत्म हो गयी. इस दौरान सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सहार थाना के खैरा चेक पोस्ट पर नो इंट्री के बाद भी पुलिस की उदासीनता के कारण नौ बजे रात्रि से पहले ही बालू लदे ट्रक को छोड़ दिये जाते हैं, जिसके कारण ट्रकों द्वारा भागा भागी में यह दुर्घटना घटी है. वहीं, घटना की खबर सुनकर सहार थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ खैरा पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

