जगदीशपुर.
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अभी भी और आगे भी सीएम नीतीश कुमार ही होंगे व रहेंगे. ये बातें उन्होंने जगदीशपुर प्रखंड के संगम टोला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं. कहा कि विरोधी दल के लोग जितना भी हो वोट चोरी का भ्रम फैला लें जनता सब समझ रही है. सरकार एनडीए के ही बनेगी. उन्होंने राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप के सवाल पर कहा कि गलत आरोप है कोई जनता बता रही है क्या कि वोट चोरी हो रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने सीट शेयरिंग पर कहा कि अभी तक कोई एनडीए की ओर से सीट शेयरिंग नहीं हुआ है. जगदीशपुर विधानसभा के सीट पर दावेदारी करने के सवाल पर कहा कि अभी सवाल के जवाब का थोड़ा इंतजार करना होगा. शुक्रवार को भोजपुर जिले के दौरे पर आये उपेंद्र कुशवाहा ने जगदीशपुर के हरनही, आटापुर, मंगुरा, संगम टोला, बौलीपुर संगम टोला सहित अन्य गांवों में पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलकर ढांढस बंधाया और उनके कुशल छेम जाना. पार्टी के नेता राणा प्रताप प्रताप कुशवाहा ने कहा हमारे नेता जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पीड़ित परिवारों से मिलकर दुख दर्द सुना. उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के मजबूत सिपाही हैं. नेता का जैसा आदेश होगा वैसा हमलोग काम करेंगे. हम लोग जगदीशपुर में मजबूती से काम कर रहे हैं. इस मौके पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के वरीय नेता व पैक्स अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह कुशवाहा, जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, संजय मेहता, ललन कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, शत्रुधन कुशवाहा, सुनील पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

