आरा. बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने 12 जून (गुरुवार) को सुबह 11:00 बजे, नियोजनालय केंद्र, कृषि भवन पर देश में बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध एक जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है. यह विरोध प्रदर्शन जिलाध्यक्ष अशोक राम के नेतृत्व में आयोजित होगा, जिसमें जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता, युवा साथी एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में भाग लेंगे. अशोक राम का मानना है कि केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगारी के गंभीर मुद्दे पर लगातार उदासीन बनी हुई हैं. युवाओं को रोजगार देने के नाम पर केवल खोखले वादे किये जा रहे हैं, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. इस महत्वपूर्ण जनांदोलन में लोकतंत्र और युवाओं के अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से सभी जागरूक नागरिकों, युवाओं एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की जाती है कि वे इस विरोध कार्यक्रम में समय पर उपस्थित होकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है