आरा
. जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पटना के निजी अस्पताल में मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतका पवना थाना क्षेत्र के मनियच गांव निवासी दीपांकर कुमार की 25 वर्षीया पत्नी खुशी कुमारी है.इधर, फोन पर मृतका के परिजन द्वारा बताया कि खुशी कुमारी और दीपांकर कुमार के बीच प्रेम-प्रसंग था. उन्होंने वर्ष 2024 में घर से भाग कर शादी कर ली थी. दोनों अलग रहते थे. जब वह गर्भवती हो गयी, तब पति रक्षाबंधन के समय उसे जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव अपनी बहन के घर ले गया, तभी से वह अपनी ननद के घर इसाढ़ी रह रही थी. इसी बीच शुक्रवार को उसे तेज प्रसव पीड़ा होने लगी. उसे इसाढ़ी बाजार स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. शनिवार को परिजन उसे इलाज के लिए आरा शहर के धनुपरा स्थित निजी अस्पताल ले आये, जहां रविवार को ऑपरेशन कर उसे लड़की पैदा हुई. ऑपरेशन के कुछ देर बाद उसकी तबीयत काफी बिगड़ गयी, तो डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उसके सीने में पानी आ गया और इंफेक्शन हो गया है. जिसको लेकर उसे पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उसे इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल ले गये, जहां दो दिन तक चले इलाज के बाद मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर लड़की के मायके वाले भी पटना पहुंचे और उसके शव को वापस उसके ससुराल मनियच गांव ले आये. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. हालांकि इस संबंध में मायके एवं ससुराल पक्ष द्वारा किसी पर आरोप नही लगाया है. वही पवना थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मायके वालों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद ही आगे कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

