कोईलवर.
गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर-आरा सड़क पर गुरुवार की सुबह ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप बाढ़ के पानी में एक युवक का शव बहता हुआ देखकर सनसनी फैल गयी. सुबह-सुबह टहलने निकले लोगों ने शव को पानी में बहता हुआ देखा तो इसकी सूचना आनन-फानन में गीधा थाने को दी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया. बाद में शव की पहचान गीधा थाना क्षेत्र के ही मटियारा चकिया टोला निवासी कुंदन राम के 23 वर्षीय पुत्र राहुल पासवान के रूप में की गयी. इधर मृत राहुल के घर जैसे ही उसके डूबकर मरने की खबर मिली हाहाकार मच गयी. परिजन दौड़े भागे घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर दहाड़ मारकर रोने लगे. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह राहुल हमेशा की तरह मजदूरी के लिए आरा की ओर गया था. शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई खबर नहीं मिली. इसी बीच गुरुवार की सुबह परिजनों को उसके कायमनगर ब्रह्मबाबा मंदिर के समीप बाढ़ के पानी में डूबकर मरने की सूचना मिली. लोगों ने अंदेशा जताया कि आरा से मजदूरी कर के गांव लौट रहा राहुल रास्ते में मंदिर के पास रुककर बाढ़ के पानी में नहाने के लिए उतरा होगा. इसी क्रम में वह उस पानी में डूब गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गयी होगी. इधर घटना के बाद मृतक की पत्नी रीता देवी, मां लालमुनि देवी और दो बेटे-बेटी तीन वर्ष के मनोहर और दो वर्ष की मनोरमा राहुल के शव से लिपटकर रोने लगे. मृतक अपने दो भाइयों में बड़ा था. छोटा भाई साहुल भी मजदूरी करता है. राहुल की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. दोनों बच्चे मनोहर और मनोरमा अपने पिता की इस तरह मौत से सन्न हैं. वे कभी अपनी मां और दादी के साथ पिता के शव से लिपटकर रोने लगते तो कभी दादा के पथराई आंखों को निहारकर खामोश हो जाते. इधर घटना के बाद गीधा पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

