आरा.
नगर थाना पुलिस की टीम ने सोमवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने उसके गांव से सोमवार को की. वह तरारी के अकरौंज गांव निवासी वीरेंद्र राम का पुत्र अंकित कुमार है. वह कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है.बताया जाता है कि वर्ष 2022 में बाइक चोरी की प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज हुई थी. उक्त मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर दिया था. पूछताछ के दौरान उसने गिरफ्तार का नाम बताया था. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने अंकित कुमार को गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की एक बाइक बरामद की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

