15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग मामले में दो दोस्त गिरफ्तार

एक देसी पिस्तौल, दो कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद

आरा.

संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव में बर्थडे पार्टी में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव एवं दूसरे की गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला से सोमवार को की. उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, दो कारतूस एवं तीन मोबाइल बरामद किया.

गिरफ्तार अभियुक्तों में संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव निवासी मुकेश सिंह का पुत्र अनुराग कुमार एवं नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मुहल्ला निवासी मुन्ना यादव का पुत्र पवन कुमार शामिल हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव में फायरिंग की घटना घटित हुई थी, जिसमें पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अनाइठ मुहल्ला निवासी पवन कुमार एवं पंडुरा गांव निवासी अनुराग कुमार शामिल हैं. घटना में प्रयुक्त हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है. संदेश थाना में पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. पुलिस के अनुसार संदेश थाना क्षेत्र के पंडुरा गांव में मुनर नाम के युवक का बर्थडे पार्टी थी. जहां गिरफ्तार दोनों युवक उसके दोस्त है और उसके बर्थडे पार्टी में शामिल होने गए थे. केक काटने के दौरान दोनों के द्वारा फायरिंग की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel