आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां गांव के समीप जेवर कारोबारी से लूट के मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. वह नगर थाना क्षेत्र के इब्राहिम नगर निवासी अंकित कुमार है. डीआइयू की टीम ने उसे गिरफ्तार किया है. वह इसी साल जनवरी में नवादा थाना क्षेत्र में लाखों के जेवर लूट के मामले में जेल गया था. नवादा थाना क्षेत्र के लूट के प्रयास के एक केस में वांछित भी है. पुलिस उस केस में भी उसे रिमांड पर लेगी. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरियां गांव के समीप इसी साल एक जुलाई की शाम एक जेवर कारोबारी से लूटपाट की गयी थी. हथियार के बल पर बाइक सवार पांच अपराधियों द्वारा करीब एक लाख रुपये मूल्य के जेवर, मोबाइल और अन्य कागजात लूट लिये गये थे. उस मामले में पीड़ित जेवर कारोबारी धोबहां थाना क्षेत्र के अगरसंडा बेहरा गांव निवासी कमलेश कुमार सोनी के बयान पर पांच अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस द्वारा उस मामले में पूर्व में तीन अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. हालांकि अंकित कुमार सहित दो फरार चल रहे थे. इधर, पुलिस के अनुसार पिछले साल दिसंबर में आरा रेलवे स्टेशन के समीप एक शख्स से लूट के प्रयास में अंकित कुमार का नाम आया था. उस मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के अनुसार अंकित कुमार को उस केस में रिमांड किया जायेगा. बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी माह में एक जेवर कारोबारी से 630 ग्राम सोने के आभूषण की लूट में अंकित कुमार जेल गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

