आरा.
टाउन थाना क्षेत्र के नागरी प्रचारिणी के समीप अज्ञात वाहन ने एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी टाउन थाना क्षेत्र के जिला स्कूल निवासी बैगन राम का 12 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार है. इधर, इलाज के लिए लेकर आये स्थानीय युवक ने बताया कि वह सड़क पार कर रहा था, तभी अज्ञात वाहन से टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

