12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व मुखिया की स्कॉर्पियो की चोरी

लगातार हो रही चोरी की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

कोईलवर.

थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया के समीप पटना-बक्सर एनएच के किनारे स्थित कुल्हड़िया के पूर्व मुखिया सुरेंद्र यादव के दरवाजे पर खड़ी उनकी स्काॅर्पियो को चोरों ने गायब कर दी. घटना सोमवार की रात की है. घटना का पता तब लगा जब मंगलवार की अहले सुबह वे सोकर उठे और दरवाजे पर खड़ी स्काॅर्पियो गायब मिली. इसे लेकर उन्होंने कोईलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि उनकी स्कार्पियो सोमवार की देर रात साढ़े दस बजे तक पटना-बक्सर फोरलेन के किनारे कुल्हड़िया के समीप स्थित उनके दरवाजे पर शेड में खड़ी थी. इसके बाद वे सोने चले गये. सोकर जब वह अहले सुबह साढ़े तीन बजे उठे तो देखा कि शेड में स्काॅर्पियो नहीं है, जिसके बाद उन्होंने घरवालों को उठाकर स्काॅर्पियो के बारे में पूछा, लेकिन किसी को भी इसके बारे में कुछ पता न होने की स्थिति में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी हो जाने की बात समझ मे आयी. इधर अतिव्यस्त एनएच के किनारे स्थित घर के दरवाजे से स्काॅर्पियो की चोरी हो जाने से स्थानीय लोग सकते में हैं. उनका कहना है कि जब फोरलेन और मुख्य सड़क पर ही चीजे सुरक्षित नहीं है, तो फिर अन्य इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था तो भगवान भरोसे ही है. इधर इस बाबत थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने बताया कि स्कार्पियो चोरी की घटना को लेकर कोईलवर थाने में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों सहित टोलप्लाजा के कैमरों की जांच पड़ताल कर रही है.जल्द ही मामले का खुलासा कर चोरों को धर दबोचा जायेगा.

बढ़ गयी हैं चोरी की घटनाएंकोईलवर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं अप्रत्याशित रूप से बढ़ी हैं जिन्होंने पुलिस की गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.सोमवार को भी थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित एनएच किनारे के एक निजी आईटीआई के निदेशक ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमे उन्होंने आइटीआइ के वर्कशॉप से चोरों द्वारा लाखों का सामान चोरी कर लेने का मामला दर्ज कराया था. इससे पहले आइटीआइ के बगल में ही थाना मोड़ के पास के चाय कोल्डड्रिंक की दुकान में भी चोरी की घटना हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel