सहार.
स्थानीय थाना क्षेत्र के सहार सोन नदी पुल पर ट्रक की चपेट में आने के कारण बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जिसके कारण कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. मृत युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरीया निवासी सुमित राम के 28 वर्षीय पुत्र रविरंजन राम के रूप में की गयी है, जो अपनी बहन के यहां उमेराबाद बहन के इलाज कराने गया था. गया से लौटने के दौरान सहार सोन नदी पुल पर पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया, जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि चालक फरार हो गया. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को सूचना दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

