आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हाटपोखर गांव के समीप चार दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी अधेड़ की मौत हो गयी. इलाज के दौरान शहर के निजी अस्पताल में सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी स्व. गोपालजी सिंह के 54 वर्षीय पुत्र गोपाल जी सिंह है, जो मजदूरी करते थे. इधर, मृतक के भाई गोरखनाथ यादव ने बताया कि वह बीते गुरुवार (11 सितंबर) की सुबह मजदूरी करने के लिए सवारी बस से आरा रहे थे. इस दौरान हाटपोखर के समीप पीछे से आ रहे ट्रक ने सवारियों से भरी बस में टक्कर मार दी थी, जिससे वह जख्मी हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुममंडलीय अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि परिजन उन्हें पटना नहीं ले जाकर शहर स्थित निजी अस्पताल में इलाज कर रहे थे. जहां चार दिन चले इलाज के बाद सोमवार की सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद परिजन उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहनों में चौथे स्थान पर थे. उनके परिवार में पत्नी सोनापति देवी, तीन पुत्री रूनी देवी, राधिका देवी, संगीता कुमारी व दो पुत्र नागेंद्र यादव एवं सरोज यादव है. घटना के बाद मृतक की पत्नी सोनापति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

