बिहिया.
बिहिया थाना क्षेत्र के बारा गांव से रविवार को वन विभाग की टीम एक जंगली सूअर को पकड़कर अपने साथ ले गयी. जानकारी के अनुसार उक्त जंगली सूअर कई दिनों से क्षेत्र में खेतों को तहस-नहस कर उत्पात मचा रहा था. इस बीच शनिवार की रात व गांव के हीं एक कुएं में गिर गया. रविवार को ग्रामीणों ने जब यह देखा तो ईंट-पत्थरों से मारकर उसे जख्मी कर दिया. इस बीच मामले की सूचना पाकर भोजपुर वन प्रमंडल आरा की टीम गांव में पहुंची और जंगली सूअर को कुएं से निकालकर व पिंजड़े में बंदकर अपने साथ ले गयी. मामले को लेकर ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

