कोईलवर/बड़हरा.
बबुरा थाना क्षेत्र के बबुरा भांगर छोटकी पुल के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर टेंपो से शराब की तस्करी कर ले जा रहे तीन तस्करों को धर दबोचा. इस दौरान उनकी एक बाइक भी जब्त की गयी. कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की सुबह की गयी. कार्रवाई में 113.4 लीटर विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद की गयी.इस बाबत थानाध्यक्ष बबुरा ने बताया कि सूचना मिली थी कि सारण जिले से बबुरा पुल के रास्ते शराब तस्कर शराब लेकर भोजपुर में प्रवेश करनेवाले हैं. सूचना की पुष्टि होते ही वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर जिले की सीमा पर स्थित बबुरा छोटकी पुल के समीप सारण की ओर से आ रही गाड़ियों की जांच पड़ताल की जाने लगी. इसी बीच एक टेंपो आते दिखा. जांच के लिए रोकने पर उसका चालक भागने लगा, जिसे मौजूद पुलिस बल ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़ने के बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने टेंपो के साथ चल रहे एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार दो बाइक सवारों को चिह्नित करवाया, जिन्हें त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने धर दबोचा. इधर पकड़े गये टेंपो पर 113.4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. पकड़े गये तीनों शराब तस्करों से जब पूछताछ की गयी, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे शराब लेकर पटना जिले के मनेर जा रहे थे. पकड़े गये तस्करों में पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के छिहत्तर निवासी गोविंद कुमार पिता बिंदेश्वरी राय, रामवीर कुमार पिता स्व सुभाष राय और सोनू कुमार पिता रामविलास राय शामिल हैं. तस्करों के पास से टेंपो और बाइक के साथ 46500 रुपये नकद भी बरामद किये गये हैं जो तस्करों ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल करने के लिए रखा था. थानाध्यक्ष बबुरा ने बताया कि पकड़े गये तीनों तस्करों को अग्रिम कार्रवाई करते हुए मद्य निषेध कानून के तहत जेल भेजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

