आरा.
आरा-अरवल मार्ग पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव के समीप रविवार को बाइक से गिरकर एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी राजनाथ प्रसाद की 24 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी है. इधर, पूजा कुमारी ने बताया कि वह रविवार को अपने गांव से आरा अपने रिश्तेदार के घर आयी थी. रविवार की दोपहर जब अपने रिश्तेदार के साथ बाइक द्वारा वापस गांव लौट रही थी. उसी दौरान वह पियनिया गांव के समीप असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ी और जख्मी हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

