14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिनों से घर से लापता बुजुर्ग का शव नहर के किनारे खेत से बरामद

तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव के रहनेवाले थे बुजुर्ग

तरारी.

तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव में घर से दो दिनों से लापता 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव रविवार को नहर के किनारे एक खेत से बरामद किया गया. मृतक की पहचान सेदहा गांव के निवासी स्वर्गीय नथू बैठा के 70 वर्षीय पुत्र कन्हैया बैठा उर्फ कन्हैया राम के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया है. मृतक के पुत्र मुकेश कुमार द्वारा तरारी थाने में पिता के गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए बताया गया कि शुक्रवार की सुबह पिताजी खेत घूमने के लिए घर से निकले थे. फिर जब घर वापस नहीं लौटे, तो काफी खोजबीन की गयी. कुछ पता नहीं चलने पर ग्रामीण तरह-तरह के बातें कर रहे थे. उनके संबंध में बतलाया गया कि एक माह पूर्व किसी धार्मिक मठ से घर लौटे थे. कुछ लोगों ने बताया कि हो सकता है कि पुन: वहां चले गये होंगे. वहां पर भी खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला. शुक्रवार की सुबह कुछ ग्रामीणों की नजर एक लाश पर पड़ी. ग्रामीणों ने शव को पहचान कर परिजनों को सूचना दी. परिजन शव को देखकर दहाड़ मार कर रोने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नहर के किनारे पड़े एक खेत से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. दो दिनों तक शव को पानी में पड़े रहने से उसमें बदबू आने लगे थे. हाथ पैर पानी के जीव जंतु खा गये थे. ग्रामीणों के अनुसार मृतक शुक्रवार की सुबह खेत घूमने के दौरान शौच करने के बाद नहर में गये होंगे, जिसमें पैर फिसलने से वह डूब गये होंगे. फिर पानी की लहर से बगल के खेत में चले गये होंगे. वैसे परिजन हत्या की आशंका नहीं जाता रहे हैं. परिजन भी नहर से डूबने से मौत की वजह मान रहे हैं. मृतक के मौत से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel