आरा.
जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के लाल के टोला के समीप रविवार की दोपहर दो बाइकों की आपसी भिड़ंत हो गयी. हादसे में एक बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. जबकि दूसरी बाइक से चल रहा युवक जख्मी हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका कोईलवर थाना क्षेत्र के घोपतपुर गांव निवासी स्व. दारोगा प्रसाद की 65 वर्षीया पत्नी विशुन कुमारी देवी हैं. जबकि जख्मी दूसरा बाइक सवार युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के घाघर बिंद टोली निवासी सोना लाल का 18 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार है. इधर, मृतका के भाई अभय कुमार राम ने बताया कि उनकी बहन विशुन कुमारी देवी एक माह पहले उनके घर आयी थीं और उसे दस्त हो रही थी. जिसे लेकर बाइक द्वारा उनका इलाज करने के लिए लाला के टोला गये थे. दवा लेने के बाद जैसे ही उनकी बहन उनकी बाइक पर बैठी, तभी बाइक सवार जख्मी दूसरा युवक उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने देख उनकी बहन विशुन कुमारी देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं जख्मी दूसरे बाइक सवार गौतम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जाता है कि मृतका को इकलौती संतान राजेश पासवान है. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

