आरा.
आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर गांव के समीप शुक्रवार की शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार अधेड की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में उसने दम तोड़ दिया. वहीं बाइक चला रहा युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सनेया गांव निवासी शंकर दयाल सिंह के 50 वर्षीय पुत्र नंदजी सिंह थे, जो गांव में किसानी करते थे.इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह गांव के ही एक व्यक्ति के बाइक पर पीछे बैठकर बाजार करने को लेकर इसाढ़ी बाजार आ रहे थे. उसी दौरान कितापुर गांव के समीप दूसरे बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं, बाइक चला रहे उनके गांव का ही एक युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया. गंभीर रूप से जख्मी नंद जी सिंह को इलाज के लिए जगदीशपुर पीएचसी से सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी धर्मशीला देवी, पांच पुत्री मिंकु, रिंकू, प्रियंका, पिंकी एवं नीतू है. घटना के बाद मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

