आरा/सहार.
सहार थाना क्षेत्र के बड़की खंड़ाव के समीप सोमवार को बकरी चराने गये भाई-बहन कोईलवर रजवाहा में नहाने लगे. इस दौरान दोनों भाई-बहन डूबने लगे. स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भाई को किसी तरह बचाया गया. वहीं बहन रजवाहा में लापता हो गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची के शव के खोजबीन में तेजी लाने को लेकर नासरीगंज-सकड्डी स्टेट हाइवे को खंड़ाव के समीप जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार रोहतास के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मंजी दुआरी गांव निवासी छोटे साव के नौ वर्षीया पुत्री लक्ष्मीणा कुमारी और आठ वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार विगत एक माह से अपने नाना के घर बड़की खंड़ाव चपरासी साव के यहां आये थे. सोमवार के दिन दोनों भाई-बहन बकरी चराने के लिए नहर के समीप गये थे. नहर में नहाने के दौरान डूबने लगे, जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भाई को किसी तरह बचाया गया. वहीं बहन तेज धारा के साथ लापता हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना प्रशासन को दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार, अंचलाधिकारी राकेश शर्मा, मुखिया समरेश सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तथा स्थानीय गोताखोर की सहायता से खोजबीन शुरू की. बच्ची की खोजबीन की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया. वहीं, घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. प्रशासन के द्वारा लड़की की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची और शव को बरामद कर लिया. इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दी है. वहीं घटना की सूचना पाकर तरारी वर्तमान विधायक प्रशांत विशाल एवं मंडल अध्यक्ष गोपाल राय घटनास्थल पर पहुंचे और मृत बच्ची के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली एवं उन्हें ढांढस बंधवाया. इस घटना के बाद अमृत बच्ची के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

