कोईलवर.
पुलिस कप्तान मिस्टर राज के निर्देश पर अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान चांदी पुलिस ने शनिवार की देर रात सोन नदी में अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसते हुए छापेमारी की. इस दौरान बहियारा गांव के पास सोन नदी से अवैध तरीके से बालू काट रहे सात मजदूरों को रंगेहाथ दबोच लिया गया. पुलिस ने बालू लदी एक नाव भी साथ में जब्त की है. चांदी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि सारण जिला की ओर से डोरीगंज के रास्ते सोन नदी में घुसकर रात्रि में अवैध खनन और बालू ढुलाई की लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी. इसी के आधार पर शनिवार देर रात खनन विभाग व पुलिस टीम ने साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान नाव पर सवार सात मजदूर सोन नदी से बालू लोड करते पकड़े गये. गिरफ्तार मजदूरों में मकेर थाना सारण के रामचंद्र साहनी, रामबाबू साहनी, अर्जुन साहनी और राम सेवक साहनी शामिल हैं. वहीं, दरियापुर सारण के बद्री राय, धर्मेंद्र कुमार, बलवंत टोला और मोतिहारी केसरिया के जयनारायण साह को भी पकड़ा गया है. सभी को प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने साफ किया है कि अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

