आरा.
नवादा थाना पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के पश्चिमी गुमटी रेलवे लाइन के पास से रविवार को की. तलाशी के दौरान उनके पास से दो झोला एवं बैग में भरा 52 लीटर विदेशी शराब बरामद की.गिरफ्तार तस्करों में टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज वार्ड नंबर-24 निवासी जंबू प्रसाद का पुत्र जय कुमार एवं उसी मुहल्ले का स्व.पूनमदेव प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार शामिल हैं. नवादा थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी दो व्यक्ति विदेशी शराब ट्रेन से उतार कर लेकर जाने वाले हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना के दारोगा दीपक कुमार दास पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

