आरा.
पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव में सोमवार की रात कार के धक्के से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतका पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी देवलखन पासवान की 68 वर्षीया पत्नी लालझारो देवी हैं. इधर, मृतक के भांजे अनिल पासवान ने बताया कि सोमवार सोमवार की रात में शौच करने के लिए जा रही थी. जाने क्रम में जब वह गांव में सड़क पार कर रही थी. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने जोरदार टक्कर मार दी. परिजन उन्हें इलाज के लिए पीएचसी से सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है कि मृतका देवलखन पासवान की दूसरी पत्नी थी, उन्हें कोई संतान नहीं था, जिसके कारण देवलखन पासवान ने अपने भाई की बेटी लीलावती देवी को गोद लिया हुआ था.घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

