आरा.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के गटरिया पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी. हादसे में चालक जख्मी हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. बताया जाता है कि सोमवार की रात उक्त कार आरा से पीरो की ओर जा रही थी. कार काफी रफ्तार में थी. उस समय कार में चालक के अलावे कोई अन्य व्यक्ति नहीं था. जैसे ही कार गटरिया पुल के समीप के पहुंची. उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गयी, जिसके कारण कार नहर डूब गया. जबकि चालक किसी तरह बाहर निकलकर भाग निकला. सूचना पाकर मंगलवार की सुबह की पीरो थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला. हालांकि कार चालक कहां का था. यह अभी पता नहीं चल पाया है. वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

