आरा.
चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव में रविवार की दोपहर करेंट की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल युवक चांदी थाना क्षेत्र के रामदिहल टोला गांव निवासी मुन्ना सिंह का 25 वर्षीय पुत्र ओम प्रकाश है. इधर, घायल युवक के परिजन ने बताया कि घर में लाइन खराब हो गया था, जिसको लेकर वह बिजली का तार जोड़ रहा था. उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

