आरा.
जिले के सिन्हा थाना क्षेत्र के बालूचक गांव में दो दिन पूर्व बाढ़ के पानी में डूबे अधेड़ का शव तीसरे दिन बरामद हुआ. उसका शव बालूचक गांव से रविवार की सुबह बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार मृतक सिन्हा थाना क्षेत्र के बालूचक गांव निवासी स्व.लक्ष्मण माली के 56 वर्षीय पुत्र राजेंद्र माली हैं. जो मजदूरी करते थे. इधर, मृतक के पड़ोसी मुन्ना यादव ने बताया कि गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी आया हुआ है. गुरुवार को वह मजदूरी कर वापस घर लौट रहे थे. इसी बीच वह बाढ़ के पानी में डूब गये. देर शाम जब घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. रविवार की सुबह उनका शव गांव से ही बरामद हुआ. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने मां बाप के इकलौते चिराग थे. उनको छह पुत्र धर्मेंद्र, महेंद्र, जितेंद्र, चंदन, उपेंद्र, बुद्धा लाल एवं एक पुत्री सीमा देवी है. उसकी पत्नी शिव दुलारो देवी की मौत वर्ष 2016 में बीमारी के कारण हो गयी थी. घटना के बाद मृतक के घर में रोना-धोना मच गया है. मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

