14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवितरण के अनाज की कालाबाजारी के विरोध में जाम की सड़क

जाम में फंसे लोगों को हुई परेशानी

उदवंतनगर.

थाना क्षेत्र के बेलाउर चकरदह गांव में जन वितरण प्रणाली के अनाज की कालाबाजारी के विरोध में ग्रामीणों ने डीलर के विरुद्ध आरा-अरवल मार्ग को चकरदह गांव के समीप जाम कर हंगामा किया. ग्रामीण डीलर के विरुद्ध राशन वितरण में अनियमितता बरतने तथा हर माह राशन का अनाज बेचने का आरोप लगा रहे थे. रविवार को ग्रामीण तब उग्र हो गये जब डीलर ने एक पिकअप गाड़ी से राशन का अनाज बनिया के हाथों बेच दिया.

अनाज लदा पिकअप तो भागने में सफल हुआ, लेकिन डीलर की दुकान से मोपेड पर लादकर चार बोरा चावल व गेहूं लेकर जा रहे बनिया संजय को माल सहित लोगों ने पकड़ लिया और अधिकारियों को इसकी सूचना दी. बाद में आरा-अरवल सड़क को करीब चार घंटे तक जाम रखा. इस दौरान वाहनों के आवागमन पर रोक लगा रहा. जाम की खबर सुनते ही अधिकांश वाहन चालकों ने अपना मार्ग बदल लिया. जाम में फंसे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीण लगातार डीलर पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे उदवंंतनगर थाना पुलिस ने जब्त अनाज को कब्जे में लेकर थाना लेते गयी. आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत ने समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर आरा के नाम से डीलर कलावती कुंवर पर कार्रवाई को लेकर आवेदन एमओ विश्वजीत को सौंपा. लिखित आवेदन में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डीलर राशन वितरण में अनियमितता बरती हैं. हमेशा राशन बांटने में मनमानी करती हैं. राशन वितरण की पर्ची नहीं दी जाती, वजन कम दिया जाता है. जुलाई महीने में एक बार भी राशन नहीं बंटा, जिससे आक्रोशित ग्रामीणों को डीलर कलावती कुंवर के विरुद्ध सड़क पर उतरना पड़ा. उदवंतनगर आपूर्ति पदाधिकारी विश्वजीत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाये जाने पर डीलर के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर शोभा शिवानी रजक, चंदन कुमार , अनिल कुमार,रतन राम, जलेश्वर राम, जितेन्द्र राम,रवि शंकर राम, विक्की यादव,सीता राम यादव, राजेश राम, सुरेश राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel