आरा.
नवादा थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने थाना क्षेत्र गोढ़ना रोड से शनिवार को की. गिरफ्तार नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी रामबाबू राय है. पुलिस के अनुसार वह हत्या के मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त है. बता दें कि सात अगस्त की शाम उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सबलपुर बेहरा गांव निवासी स्व.रामेश्वर यादव का पुत्र विश्वकर्मा कुमार उर्फ छप्पन कुमार नवादा थाना क्षेत्र के बिहारी मिल के पास बाइक से घूमने आया था. तभी उसे अगवा कर हत्या कर दी गयी थी और उसके शव को थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित नहर में फेंक दिया गया था. जिसके बाद मृतक की मां गुलाबो देवी के द्वारा नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड निवासी ऋषि कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त का नाम आया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

