आरा.
शहर के नवादा थाना क्षेत्र के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह ऑटो ने बाइक में ठोकर मारी थी. हादसे में बाइक पर बैठी बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी बक्सर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी राहुल कुमार की सात वर्षीया पुत्री आश्रिती कुमारी है. वह अपने माता-पिता के साथ बाइक द्वारा अपने गांव से आरा रही थी. उसी दौरान प्राइवेट बस स्टैंड स्थित ओवरब्रिज पर पीछे से आ रहे ऑटो ने उसके पैर ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे में जख्मी बच्ची का बाया पैर फ्रैक्चर कर गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

