13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरा-सासाराम हाइवे पर गड्ढे में पलटा इ-रिक्शा, कोई हताहत नहीं

नाला निर्माण नहीं होने के कारण सड़क पर बहता है पानी

चरपोखरी.

आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर चरपोखरी प्रखंड के मुख्य द्वार के पास बना गड्ढा जानलेवा हो गया है. सड़क पर हुए जलजमाव के कारण बने बड़े गड्ढे में फंसकर एक इ-रिक्शा पलट गया. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी. सवारियों को मामूली चोटें आयीं, लेकिन इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की घोर लापरवाही को एक बार फिर उजागर कर दिया है. यहां का यह कोई नई घटना नही है.

बल्कि आये दिन इस जगह पर दोपहिया वाहन और ऑटो रिक्शा पलट रहा है, लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि किसी को इस ओर ध्यान नही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दशकों से चरपोखरी और अमोरजा बाजार पर पानी निकासी के लिए स्थायी नाले का निर्माण कराने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है. खानापूर्ति के नाम पर हरेक बरसात में सड़क के फुटपाथ को जेसीबी से खोदकर एक कच्चा नाला बना दिया जाता है. चरपोखरी निवासी कृष्णा कुमार ने बताया कि यह अधूरा और खतरनाक नाला भी अब एक नया जोखिम बन गया है, जिसमें गिरकर लोग अक्सर चोटिल होते रहते हैं.

पैदल चलना और गाड़ी चलाना दोनों खतरनाकहाइवे पर बने गड्ढों से पैदल चलने वाले और वाहन चालकों, दोनों को भारी परेशानी हो रही है. अमोरजा निवासी मनीष सन्नी ने बताया कि प्रशासन ने बेवजह फुटपाथ को बर्बाद कर दिया है, जिससे सड़क पर चलना और भी मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाना चाहिए, ताकि सड़क पर जलजमाव न हो और न ही लोगों की जान खतरे में पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel