आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में रविवार की दोपहर चारा मशीन की चपेट में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार जख्मी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अरुण राय का सात वर्षीय पुत्र धनजी कुमार है. इधर, जख्मी के रिश्तेदार पप्पू कुमार यादव ने बताया कि रविवार की दोपहर वे लोग मशीन में मवेशी के लिए चारा काट रहे थे. उसी दौरान खेलने के क्रम में वह वहां आया और अचानक मशीन में कुट्टी को डालने लगा, तभी वह जख्मी हो गया. हादसे में जख्मी बालक के दाहिने हाथ की तीन अंगुली लहूलुहान हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

