आरा.
धोबहा थाना क्षेत्र के बेला गांव में पानी भरे गड्ढे में डूबी किशोरी का शव दूसरे दिन बरामद हुआ है. उसका शव बेला गांव स्थित पानी भरे गड्ढे से शुक्रवार की सुबह बरामद हुआ. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृत किशोरी धोबहा थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी हृदयानंद पासवान की 15 वर्षीया पुत्री करीना कुमारी है.वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी. इधर, मृतका के पिता हृदयानंद पासवान ने बताया कि गुरुवार की देर शाम वह शौच करने के लिए पानी भरे गड्ढे की तरफ गयी थी. उसी दौरान वह पानी भरे गड्ढे में गिरकर डूब गयी. रात में घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. शुक्रवार की सुबह जब गांव के लोग उस तरफ गये, तो उन्होंने शव को पानी भरे गड्ढे में पड़ा देखा. उन्होंने इसकी सूचना उसके परिजन एवं पुलिस को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवायी. बताया जाता है की किशोरी अपने तीन भाई व दो बहनों में चौथे स्थान पर थी. उसके परिवार में मां अनीता देवी व तीन भाई सलोख, दिलखुश, अंकुश एवं एक बहन खुशबू है. घटना के बाद मृत किशोरी की मां अनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

