आरा.
आरा-बक्सर फोरलेन पर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपती को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर पीछे बैठी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, बाइक चला रहे मृतका के पति जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मृतका बहोरनपुर थाना क्षेत्र के करजा गांव निवासी गौरी शंकर पांडेय की पत्नी रश्मि पांडेय हैं. हादसे में मृतका के पति गौरीशंकर पांडेय जख्मी हो गये. इधर, गजराजगंज ओपी इंचार्ज ने बताया जाता है कि मंगलवार को दोनों बाइक द्वारा आरा गये थे. देर शाम दोनों वापस गांव लौट रहे थे. उसी दौरान बामपाली के समीप अज्ञात वाहन उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे रश्मि पांडेय की मौत हो गयी. वहीं उनके पति गौरीशंकर पांडेय जख्मी हो गये. परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को वापस गांव ले गए. घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

