कोईलवर.
दो हफ्ते पहले थाना क्षेत्र के सुरौंधा टापू से कोईलवर नगर के स्कूल में पढ़ने गयी किशोरी के लापता होने के 15 दिन बाद भी कोई सुराग न मिलने की वजह से पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. इसे लेकर पीड़ित परिवार ने कोईलवर थाने पहुंच न्याय की गुहार लगायी. हालांकि पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए अनुसंधान जारी रहने की बात कही है.इसे लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि 30 अगस्त को मेरी बेटी कोईलवर नगर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय में पढ़ने आयी थी. कोईलवर के ही उसकी एक दोस्त ने स्कूल में टेस्ट होने की बात बतायी थी, जिसके बाद वो स्कूल गयी थी. देर शाम तक जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो परिजनों को चिंता हुई और खोजबीन शुरू की गयी. अगले दिन रविवार होने की वजह से स्कूल बंद था. सोमवार को जब परिजन स्कूल पहुंचे तो स्कूल में भी वह नहीं मिली. इसके बाद उसकी दोस्त से जब पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि वह वापस घर चली गयी थी. बाद में इसकी सूचना कोईलवर थाने को देते हुए गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इधर प्राथमिकी दर्ज कर हरकत में आयी पुलिस ने किशोरी की बरामदगी को लेकर अनुसंधान शुरू की. साथ ही मानवीय और तकनीकी आसूचना जुटानी शुरू की. इसी बीच दो हफ्ते तक किशोरी का कुछ सुराग न मिलने पर परिजन थकहार कर कोईलवर थाना पहुंचे जिसके बाद कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतमचंद्र ने पीड़ित परिजनों को साथ लेकर इलाके में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों की जांच की. जांच के दौरान किशोरी के गायब होने के दिन ही कोईलवर रेलवे स्टेशन की ओर जाने के फुटेज सामने आये हैं. अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि गायब किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है. तकनीकी सूचना जुटाई जा रही है. अनुसंधान के क्रम में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिनपर आगे कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

