12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुमित हत्याकांड के नामजद आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्याकांड में अब तक पांच आरोपित सलाखों के पीछे

आरा.

शहर के टाउन थाना पुलिस की टीम ने चर्चित सुमित कुमार सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी शहर के एक इलाके से की है. गिरफ्तार आरोपी नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला रस्सी बगान निवासी स्व. रामस्वरूप राम का पुत्र बमबम कुमार उर्फ उत्तम कुमार है. वह हत्याकांड का नामजद अभियुक्त है.

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई. बता दें कि पांच सितंबर की रात दवा कारोबारी सुमित कुमार सिंह की गोली मार कर हत्या की गयी थी. उसे काफी करीब से दो गोली मारी गई थी. उस मामले में मृतक सुमित कुमार सिंह के पिता तारकेश्वर सिंह की तहरीर पर तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिक दर्ज के उपरांत 11 सितम्बर को पुलिसिया दबिश के कारण नामजद आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी दीपक कुमार और रस्सी बगान निवासी सागर कुमार द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया था. दोनों ने पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां दी. दोनों की निशानदेही पर 13 सितम्बर को हत्याकांड में शामिल जवाहर टोला निवासी गुड्डू कुमार और करमन टोला निवासी रजनीकांत गौतम को गिरफ्तार किया गया था. हत्या में इस्तेमाल दो पिस्टल और बाइक भी बरामदगी कर ली गई थी. पुलिसिया जांच एवं अनुसंधान में पूर्व में मुख्य शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ नारायण सिंह का नाम सामने आया. 14 सितम्बर (रविवार) को थानाध्यक्ष देवराज राय के नेतृत्व में हत्याकांड के मुख्य शूटर सिद्धार्थ कुमार उर्फ नारायण सिंह को गिरफ्तार नाइन एमएम की एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसके द्वारा हत्या की बात भी स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel