आरा.
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर निकाली जाने वाली शिव बारात शोभा यात्रा को लेकर शिव बारात शोभा यात्रा समिति की पहली बैठक सोमवार को मीरगंज स्थित मां विंध्यवासिनी उत्सव भवन में हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने की. जबकि संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता सह शिव बारात शोभा यात्रा समिति के महासचिव राजेंद्र तिवारी ने किया. बैठक का शुभारंभ बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सह आरा विधायक संजय सिंह टाइगर दीप जलाकर किया. साथ में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक सोना लाल जी, शिव बारात शोभा यात्रा के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महासचिव राजेंद्र तिवारी, उपाध्यक्ष राजा तिवारी, मंझिल सिंह, विजय गुप्ता, आकाश सर्राफ एवं गणमान्य तथा हिंदू जागरण मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे. बैठक में शोभायात्रा की रूपरेखा, मार्ग निर्धारण, झांकियों की व्यवस्था, साज-सज्जा, ध्वनि व्यवस्था, सुरक्षा, साफ-सफाई एवं प्रसाद वितरण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. समिति सदस्यों ने शोभा यात्रा को भव्य, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प लिया. शिव बारात शोभा यात्रा दोपहर 12 बजे से गज्जू लाला शिव मंदिर से प्रारंभ होगी जो कि रामगढ़िया होते हुए आरण्य देवी, बड़ी चौक, गोपाली चौक, जेल रोड, शिवगंज, सदर हॉस्पिटल रोड, महादेवा रोड, धर्मन चौक, चित्रटोली रोड, टाउन थाना, नाला रोड, चौधरियाना, श्रीराम चौक सिंडीगेट, होते हुए बाबा सिद्ध नाथ मंदिर तक जायेगी और वहा भगवान शिव और माता का विवाह संपन्न होगा. बैठक में प्रशासन से समन्वय बनाये रखने एवं स्थानीय नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने एकजुट होकर शिव बारात शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया और “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ बैठक का समापन हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

