21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फायरिंग व मारपीट मामले में आरोपित गिरफ्तार, खोखा बरामद

नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला मुहल्ला स्थित घर से पकड़ा गया आरोपित

आरा.

गजराजगंज ओपी पुलिस ने फायरिंग व मारपीट मामले में नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला मुहल्ला स्थित उसके घर से सोमवार को की. उसके पास से गोली का दो खोखा बरामद हुआ. गिरफ्तार संदेश थाना क्षेत्र के बचरी गांव निवासी रमाशंकर सिंह का पुत्र भोलू सिंह उर्फ आदित्य उर्फ सियांशु है, जो वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के बंधन टोला में रहता है.

इसकी जानकारी एसपी राज ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि गजराजगंज ओपी अंतर्गत बामपाली में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी थी. उसके द्वारा बताया गया था कि मारपीट के दौरान बदमाशों द्वारा फायरिंग भी की गयी थी. उसके द्वारा गजराजगंज ओपी में नामजद अभियुक्त भोलू सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के पास से दो खोखा भी बरामद हुआ है. बता दें कि गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली स्थित यादव मार्केट में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर गांव निवासी राम सागर सिंह के पुत्र महेंद्र कुमार सिंह के सीएससी डिजिटल सेंटर दुकान पर बदमाश आये और पैसे देने की बात कर धमकाते हुए उनके साथ मारपीट की थी. मारपीट के दौरान उनके द्वारा उनके सिर पर बट से मार कर जख्मी कर दिया गया था. जिसके बाद जख्मी महेंद्र कुमार सिंह द्वारा कौशिक दुलारपुर गांव निवासी शेरू यादव व गोलू सिंह एवं उसके साथ आए अन्य लड़कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वहीं पुलिस के अनुसार मारपीट के बाद भागने के क्रम में गोलू सिंह के द्वारा दहशत फैलाने के उद्देश्य दो राउंड बामपाली हाइवे पर फायरिंग भी की गयी थी. उसी के निशानदेही पर पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel