आरा.
तरारी थाना पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के रामनगर पुल के पास से रविवार को की. तलाशी के दौरान उसके पास एक कट्टा बरामद किया गया.गिरफ्तार बदमाश तरारी थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी स्व.रसूल अंसारी का पुत्र खुर्शीद आलम है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी. उन्होंने बताया कि तरारी थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की रामनगर पुल के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ देखा गया है. सूचना के सत्यापन उपरांत पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर ली. उसके पास से एक कट्टा बरामद किया गया. पुलिस ने उसके खिलाफ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. वहीं, पुलिस के अनुसार गिरफ्तार खुर्शीद आलम पूर्व में मारपीट के मामले में आरोपित रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

