आरा
. आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव से दो दिन पूर्व लापता बुजुर्ग महिला का शव बरामद हुआ. उसका शव थाना क्षेत्र के भेड़री गांव स्थित बनास नदी से रविवार की दोपहर बरामद किया गया. मृतका का शरीर पूरा फुला हुआ एवं चेहरा अर्द्ध सड़ा हुआ पाया गया. शव मिलने से लोगों के बीच अफरा-तफरी रहा. जानकारी के अनुसार मृतका आयर थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी विंध्याचल पाल की 59 वर्षीया पत्नी लीलावती देवी हैं.बताया जाता है कि उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी और शुक्रवार को वह अपने घर से निकली थीं. इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी, जिसके बाद पर परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच रविवार की दोपहर उनका शव भेड़री गांव स्थित बनास नदी से बरामद किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. पुलिस द्वारा बनाये गये मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक की मौत पानी में डूबने के कारण होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा हो पायेगा. इधर, आयर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पंडित ने बताया कि वह 19 सितंबर से लापता थी. रविवार 21 सितंबर को उनके परिवार वालों द्वारा थाने में उनके लापता होने का आवेदन दिया गया था. इस बीच रविवार की दोपहर भेड़री गांव स्थित बनास नदी से उनका शव बरामद हुआ. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

