आरा.
कोईलवर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के रविवार को कुल्हड़िया गांव स्थित कटहरी टोला सड़क किनारे से लावारिस हालत में पांच कारतूस, एक खोखा एवं एक मैगजीन बरामद किया. हालांकि कोई बदमाश पकड़ में नहीं आ सका.जानकारी के अनुसार रविवार की शाम कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव स्थित कटहरी टोला में दो पक्षों के बीच जलावन रखने और ले जाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसको लेकर दोनों आपस में भिड़ गये थे और मारपीट की थी. उसी दौरान किसी के द्वारा फायरिंग कर दी गयी थी. सूचना पाकर जब पुलिस वहां पहुंची, तब तक दोनों पक्ष के लोग वहां से भाग निकले थे. हालांकि फायरिंग किसने और क्यों की? यह स्पष्ट नहीं हो सकता है. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से पांच कारतूस, एक खोखा एवं एक मैगजीन बरामद किया. इधर, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कुल्हड़िया गांव स्थित कटहरी टोला में जलावन रखने एवं ले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था. सूचना पाकर पुलिस जब वहां पहुंची, तो वहां कोई नहीं था. वहीं घटनास्थल से एक खोखा, एक मैगजीन एवं पांच कारतूस बरामद किया. पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज उपरांत पुलिस आरोपितों की पहचान करने एवं उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

