21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हत्याकांड में फरार दो लाख के इनामी अभियुक्त के घर पुलिस ने की कुर्की

नवादा थाना पुलिस ने जगदेव नगर मुहल्ले में की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई

आरा.

नवादा थाना पुलिस ने तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में गुरुवार को हत्याकांड में फरार चल रहे दो लाख रुपये के इनामी आरोपित के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. पुलिस ने यह कार्रवाई हत्या में फरार तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी रवींद्र पांडेय के पुत्र दीपक पांडेय के घर की. इस दौरान पुलिस ने उसके घर के टेबुल, कुर्सी, चौकी समेत अन्य सामान को जब्त कर लिया. कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करीब चार घंटे तक चली. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के जवान तैनात थे.

बता दें कि 27 सितंबर 2020 को नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर स्थित दुर्गा मंदिर के समीप उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन सिंह की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जबकि उस दौरान उनके दोस्त प्रिंस सिंह ””बजरंगी”” गोली लगने से जख्मी हो गये थे. मृत उपेंद्र सिंह उर्फ मिथुन सिंह के पिता सीताराम सिंह द्वारा नवादा थाने में दीपक, सुमन, बिट्टू एवं रिशु के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि इस हत्याकांड में दीपक पांडेय फरार चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel