13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनगर पैक्स गोदाम का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

इस कारण गेहूं की खरीदारी में काफी दिक्कतें आ रही है. दूसरी तरफ सरकारी एमएसपी से गेहूं का बाजार मूल्य किसानों को अधिक मिलने के चलते किसान पैक्स को गेहूं देने में रुचि नहीं ले रहे हैं.

जगदीशपुर. भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय नई दिल्ली से (राष्ट्रीय) कार्यकारी निदेशक डॉ अजीत सिंह, भारतीय खाद्य निगम बिहार पटना के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार, मंडल, पटना से प्रबंधक कुमार अभिषेक, सहायक महाप्रबंधक गुण नियंत्रण सुनील कुमार हरिगांव पंचायत के रामनगर पैक्स गोदाम पहुंचकर गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एफसीआइ टीम को पैक्स अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह के द्वारा बताया गया कि पैक्स गोदाम धान से भरा हुआ है. चावल गिरने के लिए एनफोर्समेंट एसएससी द्वारा निर्गत करने में काफी विलंब हो रहा है क्योंकि चावल रखाव के लिए भंडारण क्षमता बहुत कम पड़ रहा है. इस कारण गेहूं की खरीदारी में काफी दिक्कतें आ रही है. दूसरी तरफ सरकारी एमएसपी से गेहूं का बाजार मूल्य किसानों को अधिक मिलने के चलते किसान पैक्स को गेहूं देने में रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं पैक्स अध्यक्ष द्वारा पूर्व की समस्याओं से भी अधिकारियों को अवगत कराया गया. अधिकारियों को बताया गया कि वर्ष 2024 25 में 290 क्विंटल गेहूं पैक्स के द्वारा लिया गया था. लेकिन एसएससी के द्वारा विलंब से गेहूं लेने के कारण सात हजार बैंक को सीसी का सूद देना पड़ा. पैक्स अध्यक्ष ने कहा है कि दूसरे पैक्सोंं के द्वारा क्रय किये गये गेहूं का अभी तक भंडारण हेतु बीएससी द्वारा भंडारण आदेश किसी भी समिति को निर्गत नहीं करने के चलते पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी बैंक के सूद से समिति को हानि होने की प्रबल संभावना है. इस अवसर पर मुख्य सहकारिता पदाधिकारी आरा अरविंद प्रभाकर, वरीय सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार, कार्यपालक सहायक अनुज कुमार भी उपस्थित थे सभी अधिकारियों ने पैक्स की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. इस मौके पर ग्रामीण गोधन सिंह,शयाम बिहारी सिह, ललिता जी, विजय प्रताप सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel