12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरम के अभाव के बीस सूत्री का बैठक हुआ स्थगित

रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने को लेकर बैठक हुआ स्थगित

गड़हनी

. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीस सूत्री की दूसरी बैठक बीडीओ अर्चना कुमारी व बीस सूत्री अध्यक्ष चंदन सोनी के नेतृत्व में शुरू हुई. बैठक करीब 11 बजे से शुरू हुई और दोपहर 2:30 बजे तक चली. नल जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास सहित कई मुद्दों पर सदस्यों ने पदाधिकारियों से सवाल पूछा और प्रोडिंग में लिया भी गया. बैठक में पीएचइडी, थाना, सांख्यिकी विभाग, स्वास्थ्य, जीविका विभाग से कोई पदाधिकारी नहीं उपस्थित हुए थे.

इसको लेकर भी चर्चा हुई. सभी सदस्यों द्वारा उठाये गये मुद्दों को प्रोडिंग में लिया गया था. पिछले बैठक के प्रोसिडिंग में लिए गये मुद्दों पर भी चर्चा हुई. कई सदस्यों ने कहा कि पिछले बैठक में उठाये गये बहुत मुद्दों को प्रोसिडिंग से हटा दिया गया है, जो बहुत गलत हुआ है. बैठक के अंत में बीडीओ ने कहा कि सभी सदस्यों ने बैठक के रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर दे. इस बात पर सदस्यों ने कहा कि पहले प्रोसिडिंग लिखा जाये हमलोगों ने प्रोसिडिंग पहले पढ़ेंगे उसके बाद हस्ताक्षर करेंगे. बीडीओ ने कहा कि नहीं पहले बैठक में उपस्थित होने पर हस्ताक्षर किया जाता है, उसके बाद प्रोसिडिंग लिखा जायेगा, लेकिन सदस्य व अध्यक्ष प्रोसिडिंग लिखने पर अड़े रहे. अंत में जब अध्यक्ष व सदस्यों ने हस्ताक्षर नहीं किया, तो बीडीओ ने कहा कि ये अच्छी बात नहीं है. बैठक में तीन घंटे समय बर्बाद हुआ. बैठक में मुद्दों पर चर्चा व बहस करने से क्या फायदा हुआ. बीडीओ ने कहा कि बैठक रजिस्टर पर उपस्थिति को लेकर हस्ताक्षर नहीं करने को लेकर बैठक स्थगित हुई है. इस मौके पर उपाध्यक्ष अमरीश सिंह तोमर, अरुण सिंह, अरविंद सिंह, रामप्रवेश सिंह, अशोक केशरी, प्रियांशु कुशवाहा, मो इमरान उर्फ सोनू, माधुरी देवी, मदन यादव, संजीत चंद्रवंशी सहित सभी सदस्य व कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel