पटना.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में अंडर-17 और राजस्थान के बाड़मेर में आयोजित अंडर-19 एसजीएफआइ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए गठित बिहार की टीम भोजपुर जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बालिका अंडर-17 में अमृता कुमारी और भूमि कुमारी का चयन हुआ है. अंडर-19 के बालक वर्ग में अतुल कुमार सिंह और बालिका वर्ग में बिट्टू कुमारी और आराध्य श्री चयन किया गया है. इनके चयन पर भोजपुर जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव अंगद शुक्ला, कोषाध्यक्ष रजनीश कुमार पांडेय, चंदन कुमार, केंद्रीय विद्यालय के हेड कोच मनीष कुमार, संयुक्त सचिव अक्षय कुमार ने बधाई दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

