आरा
. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत खेली जाने वाले अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सोमवार को एसवीपी कॉलेज, भभुआ बनाम शंकर कॉलेज सासाराम के बीच 11:00 बजे से महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ. मैच का उद्घाटन महाराजा कॉलेज की प्रधानाचार्य कनकलाता द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसवीपी कॉलेज, भभुआ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर के मैच में 10 विकेट खोकर 137 रन बनायी और शंकर कॉलेज सासाराम की टीम को 138 रनों का लक्ष्य दिया. भभुआ की तरफ से अभिनव राज ने शानदार अर्धशतक बनाते हुए 54 रनों का योगदान किया. अभिनव सिंह ने 37 रन एवं अंकित कुमार ने 18 रनों का योगदान किया. अभिषेक ने 10 रन बनाये. शंकर कॉलेज सासाराम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निर्भय तथा पवन ने दो-दो विकेट लिये. उज्जवल, पवन, अंकित और विनय को एक-एक विकेट मिला. 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शंकर कॉलेज सासाराम की टीम ने 10 विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी. सासाराम की तरफ से पवन चौबे ने सर्वाधिक 39 रन, अंकित कुमार ने 14 रनों का योगदान किया. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका. एसवीपी कॉलेज, भभुआ की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विजय शंकर एवं दीवान दानिश ने तीन-तीन विकेट लिये. अनुभव सिंह को दो विकेट एवं अनुभव राज को एक विकेट मिला. इस प्रकार एसवीपी कॉलेज, भभुआ की टीम ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया. आज के मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के संजीव तिवारी एवं जिला पैनल के सागर तिवारी थे, स्कोरिंग राजीव ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

