13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

arrah news. शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान किशोर को लगी गोली

जख्मी का शहर के महावीर टोला स्थित एक अस्पताल में कराया जा रह इलाज, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात घटी घटना

आरा. गजराजगंज ओपी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में शुक्रवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने आये एक किशोर को संदेहास्पद स्थिति में गोली लग गयी. जख्मी किशोर को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल में लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है.

संदेश थाना क्षेत्र का है घायल किशोर

जानकारी के अनुसार जख्मी संदेश थाना क्षेत्र के जमुआंव गांव निवासी विजय चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार है. वह बचपन से ही अपने ननिहाल विशुनपुरा गांव रहता था. इधर, आदर्श कुमार ने बताया कि वह विशुनपुरा गांव में अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए गया था. शुक्रवार की देर रात जब वह शादी समारोह में समियाना से बाहर आकर लघुशंका कर रहा था. तभी दो युवक वहां आए और फायरिंग करने लगे. इस दौरान उसे घुटने के नीचे गोली लग गयी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से शहर के महावीर टोला स्थित मेडिकॉन अस्पताल लाया गया. पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

गोली लगने से बहा काफी खून

जख्मी का इलाज कर रहे ऑर्थो सर्जन डॉ. सूर्यकांत निराला ने बताया कि जख्मी किशोर को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है, जो आरपार हो गयी है. गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया था. उसके डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है. मरीज की स्थिति अभी बिल्कुल स्टेबल है़ उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा. वहीं, इस मामले में गजराजगंज ओपी इंचार्ज हरी प्रसाद शर्मा ने बताया की शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगी है. बहरहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. उधर जख्मी आदर्श कुमार के बयान पर एक अज्ञात लड़के के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में जख्मी द्वारा बताया गया है कि शुक्रवार को अपने ननिहाल विशनपुरा गांव से अपने दोस्त की बहन की शादी में गया था, जहां नाच पार्टी का आयोजन किया गया था. समियाना में नाच देखने के बाद जब वह लघुशंका करने के लिए समियाना से बाहर निकला. उस दौरान एक लड़का अपने हाथ में पिस्टल से वहां फायरिंग कर रहा था, तभी अचानक एक गोली उसे लग गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel