11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भविष्य निधि की बकाया राशि को लेकर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

अनुमंडल पदाधिकारी पीरो को शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

पीरो.

नियोजित शिक्षकों व नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों के वेतन से भविष्य निधि मद में कटौती की गयी राशि संबंधित खाते में अंतरित किये जाने की मांग को लेकर शिक्षकों द्वारा प्रखंड संसाधन केंद्र पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान शिक्षकों ने उक्त मांग को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी पीरो को एक ज्ञापन भी सौंपा. शिक्षक नेता शंकर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि नियोजित शिक्षकों के वेतन से भविष्य निधि मद में कटौती की गयी आठ से 10 महीने की राशि इपीएफ खाते में नहीं अंतरित की गयी है. बकाया राशि समय पर इपीएफ खाते में अंतरित नहीं होने की स्थिति में विलंब शुल्क चुकाना पड़ रहा है. साथ ही उक्त राशि का ब्याज भी नहीं मिल रहा है. ऐसे में संबंधित शिक्षकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. शिक्षकों ने कहा कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) भोजपुर द्वारा पत्रांक 538 दिनांक 27-08-2025 द्वारा बीइओ को निदेशित किया गया था कि प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यरत सहायक लेखापाल से शिक्षकों के बकाया ईपीएफ की राशि उनके खाते में अंतरित कराया जाये. इसके लिए दिनांक 12-09-2025 की तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन उक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया गया, जिससे बकाया ईपीएफ राशि अभी तक खाते में अंतरित नहीं हो पाई है. शिक्षकों ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर बकाया राशि ईपीएफ खाते में अंतरित नहीं की गई तो आंदोलन तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel